देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक ली ।बैठक में उपाध्यक्ष तिवारी ने कई बिन्दुओं पर चर्चा की।
प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत में मानचित्र शमन के लिए प्रत्येक माह में 02 बार शमन कैम्प लगायें व प्रथम कैम्प ऋषिकेश व द्वितीय कैम्प विकास नगर में लगाये जाने के जाने के निर्देश दिये व इसी क्रम में प्राधिकरण के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिए।
आम जन मानस की सुविधा के लिए कार्यालय में पृथक से एक हैल्प डैस्क स्थापित किया जायेगा, जिसमें मानचित्र स्वीकृति शमन व प्राधिकरण की आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
लैण्ड पूलिंग के तहत भूमि क्रय किये जाने पर के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि का चयन करते हुए यथाशीघ्र कार्यवाही करने के आदेश दिये गये, जिससे औद्योगिक परियोजन के लिए आईटी कम्पनियों को स्थापित किया जा सके।
गत वर्ष हरेला पर्व पर लगाये गये वृक्षों के रखरखाव के लिए चयनित फर्म द्वारा कार्य सुचारू रूप न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गयी तथा निर्देशित किया कि फर्म के किये गये कार्यों का निरीक्षण कर लिया जाय व इसके बाद ही फर्म को भुगतान किया जाय।धौलास आवासीय योजना के अवशेष कार्यों को शाीघ्र पूर्ण करते हुए प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त लाभार्थीयों को आवास दिये जाने के निर्देश दिये गये।
सिटी फाॅरेस्ट में निर्मित दुकानों को स्थानीय महिला समूहों को दिये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियन्ता एससीएस राणा, अधिशासीय अभियन्ता गण, लेखपाल नजीर अहमद, सहायक अभियन्ता गण उपस्थित रहे।
हरेला पर्व पर 70000 वृक्षों के पौधारोपण का लक्ष्य: इस वर्ष भी हरेला पर्व पर लगभग 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही प्राधिरकण की पुरानी आवासीय योजनाओं, नव निर्मित योजनाओं आदि स्थानों पर व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी पौधे वितिरित किये जाये।
हरेला पर्व के लिए पौधे टेन्डर के माध्यम से क्रय किये जाने के निर्देश दिये गये व टेन्डर प्रक्रिया को शीघ्र प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिये गये।
इंदिरा मार्केट के आगे की दुकानों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश: इंदिरा मार्केट में तृतीय पक्ष संस्था की और से किये जा रहे कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
साथ ही इंदिरा मार्केट के आगे की दुकानों को शिफ्ट किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये।
आढत बाजार शिफ्टिंग के लिए सहारनपुर चौक से किए जा रहे डिमार्केशन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश: आढत बाजार शिफ्टिंग के लिए सहारनपुर चौक से किये जा रहे डिमार्केशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करते हुए आवंटन की कार्यवाही की जाये। साथ ही लाभार्थियों के साथ एक संयुक्त बैठक भी किये जाने के निर्देश दिये गये।
