सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजावाला-भाऊवाला रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में बुलेट सवार लॉ कॉलेज के छात्र और हॉस्टल मालिक की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सुधांशु शुक्ला (22) निवासी गौरी अपार्टमेंट जगदीप पार्थ पटना बिहार देहरादून में इक्फाई यूनीवर्सिटी के लॉ के चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था। वह भागीरथी एनक्लेव फेस वन राजावाला में रहता था। सोमवार देर शाम को बुलेट पर सुधांशु और उनके हॉस्टल का मलिक अंकित तिवारी (24) पुत्र राजवंश तिवारी निवासी भागीरथी एनक्लेव फेस वन राजावाला भाऊवाला से राजावाला की ओर आ रहे थे। सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजावाला -भाऊवाला रोड पर बुलेट अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुधांशु और अंकित को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सेलाकुई थाने के एसआई मंसूर अली ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।