अब आपको कराना होगा अपना आधार कार्ड अपडेट

अगर आपका आधार कार्ड दस साल पुराना है और उसके बाद कभी अपडेट नहीं हुआ है तो उसे अपडेट कराना होगा। डीएम ने जिले में इसके लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नए स्थानों पर आधार सेवा केंद्र खोलने के भी निर्देश दिए। सोमवार को डीएम सोनिका की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनपद स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अधिकारी भी शामिल हुए। डीएम ने कहा कि ऐसे लोग जिनके आधार कार्ड दस वर्षों से अपडेट नहीं हैं, उनका पता सत्यापन करने, फोटो और अन्य जानकारी अपडेट कराने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। उन्होंने प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। शून्य से पांच साल आयुवर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए भी विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे इलाके जहां आधार केंद्र नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द नए केंद्र खोलकर सेवाएं दी जाए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, निदेशक यूडीएआई आरडी सिंह, सीएससी जिला प्रबंधक राजेश सिंह, सेंटर मैनेजर अशोक नंद, बीडीओ डोईवाला जगत सिंह, एडीओ सहसपुर मनोज कुड़याल, बीडीओ विकासनगर आथिया प्रवेज, एबीडीओ चकराता डीपीसी चमोली, सहायक प्रबंधक शुभम त्यागी, अनिल जोशी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुरेश सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *