टीवी इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। ‘भाभी जी घर पर है’ फेम एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। वह इस सीरियल से बीते साल साल से जुड़े हुए थे। क्रिकेट खेलते हुए दीपेश भाग गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका निधन हो गया। इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर घर घर में पसंद किए जाने वाले एक्टर दीपेश भान किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। इस सीरियल की बदौलत उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। दीपेश के निधन की खबर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में हूं। वह FIR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। वह बेहद ही फिट थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब पीते थे। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था। वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं।”

I am extremely inspired together with your writing skills and also with the format on your blog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it is uncommon to peer a great blog like this one nowadays!