देश ने रक्तदान से कीर्तिमान रचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार को एक लाख से अधिक लोगों ने रक्तदान कर कीर्तिमान रच दिया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मोदी के जन्मदिन पर 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू किया गया है। यह महोत्सव एक अक्तूबर यानी राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक मनाया जाएगा।

मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, नया विश्व कीर्तिमान! प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह अमूल्य भेंट है। इससे पहले छह सितंबर 2014 को देश के 300 शहरों में 87,059 लोगों ने रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया था।

जगह-जगह शिविर मोदी के जन्मदिन पर देशभर में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत जगह-जगह शिविर का आयोजन किया गया है। शनिवार शाम सात बजे तक कुल 6136 रक्तदान शिविरों में 1.95 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ती रही। मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान किया।

सालाना 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत मंडाविया ने कहा कि 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सालाना करीब 1.5 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है। हर दो सेकंड में एक मरीज को रक्त चाहिए। हर तीन में से एक व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी रक्त की जरूरत पड़ती है। मंडाविया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अपने जन्मस्थान गुजरात के पलिताना में टीबी के 40 रोगियों को गोद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *