थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा से 04 किमी आगे रिखाउखड्ड के पास एक यात्री बस (UK 04 PA1541) अनियंत्रित होने से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है, जिसमे 28 से 30 लोगों के सवार होने की संभावना बताई गई।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम डामटा व बड़कोट में व्यवस्थापित SDRF की रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार मोरी, चकराता, बड़कोट, उजेली व सहस्त्रधारा, देहरादून से भी रेस्क्यू टीमों को तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना किया गया।
उक्त वाहन में चालक व परिचालक सहित 30 लोग सवार थे जो कि मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा हेतु आये हुए थे। बस में सवार यात्रियों में 14 महिलाएं थी।
SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पुलिस, फायर सर्विस व स्थानीय बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन गतिमान रखा।
सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए थे व आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। रात्रि करीब 2:30 बजे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा 04 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया तथा घटना में मृत 26 व्यक्तियों के शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।