देहरादून:देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को ”उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट – 2023″ का आयोजन किया जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है।
वहीं 8 दिसंबर को डॉ० शिवानन्द नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा भी आयोजित होनी है।
यह परीक्षा सुबह दस बजे होगी। जबकि इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी के दून आगमन को देखते हुए ग्लोबल जीरो जोन घोषित किया गया है।
इसे देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एसएसपी को पत्र लिख कर 8 दिसंबर को होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र के आधार पर आने जाने की सुविधा मुहैया कराने की मांग की थी।
यह परीक्षा देहरादून ज़िले में रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, चकराता तथा कालसी क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग केंद्रों में आयोजित की जाएगी।