दिल्ली से आईएस आतंकी गिरफ्तार

एजेंसी। स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने दिल्ली के बाटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएस के सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे एक दिन की एनआईए की रिमांड पर भेज दिया गया।

पैसे जुटाता था: जांच एजेंसी ने अदालत से उसकी सात दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन एक दिन की ही मंजूरी मिली। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसिन आईएस के लिए पैसे जुटाता था।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकी के पास से एक मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। इनकी जांच में एजेंसी को कट्टरता फैलाने से संबंधित सामग्री भी मिली है। वह मौजूदा समय में दिल्ली के बाटला हाउस में रह रहा था।

स्वत: संज्ञान लिया था: एजेंसी ने शनिवार को आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली। बाद में उसे आईएस की ऑनलाइन एवं जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि अहमद आईएस का कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है। वह इस फंड को क्रिप्टोकरंसी के रूप में आईएस की गतिविधियों को के लिए सीरिया व अन्य स्थानों पर भेजता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *