4 डॉक्टरों को नोटिस, दो का वेतन रोका

 अस्पताल में खराब व्यवस्था व डेंगू से निपटने में लापरवाही पर शासन ने सख्ती दिखाते हुए चार डॉक्टरों को नोटिस जारी किए हैं। दो का वेतन रोक दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य आर.राजेश कुमार ने गुरुवार को बेस अस्पताल कोटद्वार का निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां तमामा खामियां मिलीं। डेंगू से निपटने के लिए भी यहां ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। इस पर सीएमओ पौड़ी डॉ.प्रवीन कुमार और बेस अस्पताल,कोटद्वार के सीएमएस डॉ.विजयेश भारद्वाज का जवाब तलब किया गया। बेस अस्पताल की डॉ.सुप्रिया और फिजिशियन डेंगू वार्ड डॉ.जगदीश चंद्र ध्यानी को नोटिस जारी कर, दोनों का वेतन रोक दिया गया है। डॉ.सुप्रिया पर जांच व्यवस्था में कमी और डॉ.जगदीश पर मरीजों-तीमारदारों से सही व्यवहार नहीं करने के आरोप में गाज गिरी। चारों डॉक्टरों को तय समय के भीतर नोटिस का उचित जवाब नहीं देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि उक्त अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान बड़े स्तर पर खामियां पाई गई थीं। वर्तमान में डेंगू की स्थिति को देखते हुए इस तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती। खामियों को देखते हुए चारों डॉक्टरों को नोटिस जारी करने के साथ दो का वेतन रोक दिया गया है।