देवप्रयाग में हादसा: दुल्हन समेत पांच की मौत

12 मई को होनी थी युवती की शादी, सड़क हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत, शादी की तैयारियां मातम में बदली

देवप्रयाग, संवाददाता। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में रविवार सुबह एक कार के खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोेगों की मौत हो गई। चमोली जिले के वांक गांव का यह परिवार मेरठ से शादी की शॉपिंग कर लौट रहा था। घटना में उस युवती की भी मौत हो गई, जिसकी 12 मई को शादी होनी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया है।

देवप्रयाग के थाना प्रभारी देशराज वर्मा ने बताया, रविवार सुबह करीब 6:30 बजे तोताघाटी में चूने के पहाड़ के पास यह कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर नीचे गंगा किनारे जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में कार सवार सभी पांच लोग-प्रताप सिंह(40)पुत्र देवसिंह, उनकी पत्नी भागीरथी देवी (36), पुत्र विजय(15), पुत्री मंजू (12) व भांजी पिंकी (25) पुत्री त्रिलोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी की खरीदारी को गए थे मेरठ : तहसीलदार मानवेंद्र वर्तवाल ने बताया कि प्रताप सिंह अपनी भांजी पिंकी की शादी की खरीदारी के लिए परिवार के साथ मेरठ गए थे। रविवार को वह मेरठ से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना का कारण प्रताप को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *