जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने आयुष विभाग के मोहनचट्टी में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, पंचकर्म कक्ष, टेस्ट लैब एवं योग केंद्र का जायज़ा लिया।
जिलाधिकारी ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि यह स्थान एक वेलनेस सेंटर की तरह दिखना चाहिए। उन्होंने पंचकर्म हॉल, पंचकर्म सहायक, योग केंद्र, हर्बल एरोमेटिक गार्डन आदि की समेकित योजना के साथ इस क्षेत्र को मिनी आयुर्वेद विलेज के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रजिस्टर, ओपीडी एवं लैब की स्थिति का भी निरीक्षण किया और कहा कि केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर अलग-अलग बनाए जाएं और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से मेंटेन किया जाए।
जिलाधिकारी ने योगकक्ष के मार्ग को भी सुव्यवस्थित करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने मोहनचट्टी स्थित पटवारी चौकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी नियमित रूप से चौकी पर बैठें, रजिस्टर की सूची प्रदर्शित की जाए और उन्हें समय-समय पर अपडेट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में निरीक्षण के अतिक्रमण तथा भू कानून के उल्लंघन वाले प्रकरणों को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने पटवारी चौकी तथा पटवारी के आवास की मरम्मत के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।