दून अस्पताल में बेड फुल, तीमारदार परेशान

 दून अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने से मेडिसिन और बाल रोग विभाग के सभी बेड फुल हो गए। इससे इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को वार्ड में शिफ्ट नहीं किया जा सका और नए मरीजों को बेड नहीं मिल पाए। मेडिसन विभाग में और बाल रोग विभाग के बेड फुल हो गए। इमरजेंसी से मरीज शिफ्ट नहीं होने से यहां नए मरीजों के इलाज में मुसीबत पैदा होने लगी। वहीं, ओपीडी से भर्ती मरीजों को भी दोपहर बाद तक वार्डों में बेड का इंतजार करना पड़ा। सूचना पर एमएस और डिप्टी एमएस के हस्तक्षेप से मेडिसन और बाल रोग विभाग से 25 से 30 मरीज डिस्चार्ज किए गए, तब जाकर अस्पताल में स्थिति संभली। यहां डेंगू मरीजों के लिए बना 30 बेड का वार्ड भी फुल हो गया था। वहीं, आईसीयू भी फुल चल रहे हैं। एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि करीब तीन बजे तक स्थिति सामान्य हो गई थी। बेड बढ़ाने के लिए नए वार्डों में विकल्प तलाशे जा रहे हैं।