जनपद पौड़ी गढ़वाल के एक गांव में अजीब-ओ-गरीब घटना हुई है। यहां दुल्हन शादी से एक दिन पहले गायब हुई है। दुल्हन के जीजा की ओर से शिकायत दर्ज करा दी गई है।
पाैड़ी क्षेत्र के एक गांव में शादी से एक दिन पहले ही दुल्हन रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है । दुल्हन के जीजा की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल यह पूरा मामला कुछ इस तरह है कि ग्राम पण्डाली पट्टी बनगढ़स्यू जिला पौड़ी गढ़वाल की युवती का शादी समारोह उसके जीजा के गांव में हो रहा था। लेकिन मेंहदी होने के अगले दिन सुबह दुल्हन घर में नहीं मिली, बाद में परिजनों को पता चला कि दुल्हन घर से लापता हो गई।
दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर देते हुये कहा कि उसकी साली का शादी समारोह मेरे घर में आयोजित हो रहा था। बीते सोमवार रात साली की मेंहदी हुई। सभी परिजन गांव में पहुंच चुके थे। मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो देखा कि दुल्हन अपने कमरें में नहीं है। बिना बताये कहीं चली गई।आसपास खोजा, तो वह कहीं नहीं मिली और फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया।
मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी। कोतवाली पौड़ी के एसएसआई पौड़ी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुल्हन के लापता होने पर जीजा की शिकायत मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर ली गई है।