इस चुनाव में फिर दिखा इस मैडम का जलवा

2019 का चुनाव तो याद ही होगा सभी को. लोकसभा का चुनाव था. पीली साड़ी वाली मैडम ने सभी का ध्यान खींचा था. मीडिया में सुर्ख़ियों में रहीं थी रीना द्विवेदी मैडम. रीना बीएलओ हैं और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं. इस पोलिंग अधिकारी ने फिर से ध्यान खींचा है इस चुनाव में भी. अब उनकी तस्वीर जम कर वायरल हो रही हैं. वे अपने परिधान की वजह से फेमस हो गयीं हैं. पिछले चुनाव में पीली साड़ी में प्रसिद्द हुई थी तो इस बार लखनऊ में ड्यूटी लगी है रीना मैडम की और इस बार चुनाव ड्यूटी के दौरान उनका ‘फैशन’ अलग दिखा. रीना द्विवेदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में रीना द्विवेदी की ड्यूटी नगराम में थी, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में उनको तैनात किया गया था इस बार मोहनलालगंज के बूथ पर ड्यूटी है.

आपको बता दें पीडब्लूडी विभाग में कलर्क के पद पर तैनात हैं रीना द्विवेदी. इस बार उनकी ड्यूटी लगी हैं लखनऊ के मोहनलाल गंज में.वे मंगलवार को कुछ इस इन्दाज में दिखीं जो आप तस्वीरों में देख सकते हैं.ब्लैकस्लीव्लेस टॉप और ऑफ वाइट ट्राउजर में. इस बार साड़ी में नहीं दिखी. लोगों की इस दौरान भीड़ भी एकत्रित हो गयी उनको देखने के लिए. वहीँ बाकी पोलिंग अधिकारी और पुलिसकर्मी भी उनके संग सेल्फी लेते दिखाई दिए. वहीँ जब मीडिया कर्मियों ने पूछा उनके गेटअप के बारे में तो बोली “‘हम इस बार अधिक से अधिक मतदान कराने की कोशिश में हैं..उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि मतदान के लिए वोटर्स को जागरूक करने के साथ-साथ मुझे जो भी काम सौंपा जा रहा है, मैं उसे बखूबी निभा सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *