चौबट्टाखाल में दर्दनाक हादसा, जगल की आग में जलने से दो युवकों की मौत

चौबट्टाखाल तहसील के कंडुली गांव के जंगल में लगी आग बुझाने के दौरान दो युवकों की जलकर मौत हो गई। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल और एसडीएम चौबट्टाखाल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले कुलदीप कुमार (28 साल) पुत्र दीनदयाल निवासी कंडुली और विकास सिंह (23 साल) पुत्र महिपाल सिंह निवासी सेड़ियाखाल शादी समारोह में शामिल होने गांव आए थे। सोमवार शाम खेतों से लगे चीड़ के जंगल में आग बुझाने के दौरान बुरी तरह जल गए। कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, विकास की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। चौबट्टाखाल के एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। उधर, चौबट्टाखाल के विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रतिनिधि राय सिंह ने बताया कि घटना जंगल की आग बुझाने के दौरान हुई है।

मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक ने बताया कि जहां पर ये घटना हुई है वो रिजर्व फॉरेस्ट नहीं है। नयार नदी के किनारे राजस्व क्षेत्र में यह हादसा हुआ। जहां फॉरेस्ट फायर का कोई अलर्ट या घटना नहीं थी। ऐसे में ये हादसा प्रथम दृष्टया फॉरेस्ट फायर का नहीं लग रहा। अब तक की जांच में ये सामने आया है कि हादसा मानव जनित आग या अन्य कारण से हुआ है। घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *