उत्तरकाशी जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा की गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें मकान की दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ दी है। हादसा रात करीब 2 बजे मोरा तोक में गुलाम हुसैन के आवासीय मकान में हुआ। अचानक दीवार गिरने से परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), बेटा आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की बेटी सलमा के रूप में हुई है। तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग, एसडीआरएफ, और पुलिस मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन मलबे में दबे चारों लोगों को बचाया नहीं जा सका। तहसीलदार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर हाल की भारी बारिश या मकान की कमजोर संरचना को इसका कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित क्षेत्र में सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
