हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामबाग चौराहे के पास बीती रात्रि हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला क्षेत्र के निवासी दो युवक रमेश सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह व सावन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह हल्द्वानी में अपनी बहन के पास रहते थे और बुधवार रात बहन से जल्द लौटने की बात कह अपनी मोटरसाइकिल संख्या uk04w/1957 से सितारगंज रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान रामबाग चौराहे के पास उनकी बाइक सड़क किनारे बिना रिफ्लेक्टर के खड़ी ट्रैक्टर ट्राली uk06/6047 से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मददद से उन्हें 108 से अस्पताल भिजवाया, लेकिन दोनों की रास्ते में मौत हो गई।