देहरादून, सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 10 और विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गये हैं। पीएमएचएस संवर्ग के इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नवीन तैनाती को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अनुमोदन दे दिया है। पीजी कोर्स पूर्ण करने के उपरांत इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को इनकी विशेषज्ञता को देखते हुये प्रदेशभर के विभिन्न चिकित्सालयों में तैनाती दी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से जहां प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी वहीं दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिये राज्य सरकार प्रत्येक स्तर पर काम कर रही है। सरकार द्वारा चिकित्सा इकाईयों में विशेषज्ञ सेवाओं के विस्तार के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की निरंतर तैनाती की जा रही है ताकि स्थानीय स्तर पर आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग को 10 और विशेष चिकित्सक मिल गये हैं। जिसमें एमडी पथौलॉजी व एमडी कम्यूनिटी मेडिसिन में 2-2, जबकि एमडी मेडिसिन, एमडी एनेस्थिसिया, डीएनबी फैमली मेडिसिन, फैमली मेडिसिन, अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन के 1-1 विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद राज्य सेवा में लौटे इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नवीन तैनाती को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंजूरी दे दी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनके विशेषज्ञता के अनुरूप प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई है। जिसमें डॉ. नेहा कल्पासी व डॉ. आयुषी चौहान को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़, डॉ. विकास थलेड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरसैंण, डॉ. जयशंकर को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर, डॉ. अनुराधा हयांकी व डॉ. सृष्टि भारती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया, डॉ. अनुराग अग्रवाल व डॉ. दीपक शर्मा को उप जिला चिकित्सालय काशीपुर, डॉ. चेतन अग्रवाल को जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग तथा डॉ. स्नेही कल्याल को बेस अस्पताल हल्द्वानी में तैनाती दी गई है।
स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग के प्रति राज्य सरकार संजीदा है। चिकित्सा इकाईयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निरंतर तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग को 10 और विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गये हैं। जिन्हें प्रदेश की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों तैनाती दे दी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। – *डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड।*
