देहरादून में उत्तराखंड दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राज्य में भ्रष्टाचार पर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग देखा-देखी पहाड़ी टोपी पहन रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि पहाड़ के प्रति भावना कहां से लाएंगे?
उत्तराखंड दिवस पर बुधवार को कारगी चौक पर एक कार्यक्रम हुआ। इसे संबोधित करते हुए विधायक चमोली ने तीखे तंज कसे। बकौल चमोली-उत्तराखंड राज्य कड़े संघर्ष के बाद बना। मैं भी उस संघर्ष में शामिल था। अब राज्य में जब कभी भर्ती घोटाला तो कभी दूसरे विवाद या भ्रष्टाचार के बारे में सुनता हूं तो बड़ी कोफ्त होती है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन लोगों के खिलाफ खड़े रहेंगे, जो भ्रष्टाचार करते हैं। उनके खिलाफ भी जो पैसे लेकर नौकरी देते हैं और उनके खिलाफ भी जो अपने नालायकों को पैसे देकर नौकरी दिलाना चाहते हैं।
कार्यक्रम में कई लोगों के पहाड़ी टोपी पहनने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग देखा-देखी ऐसा कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ के प्रति वह भावना कहां से लाएंगे? चमोली का यह भाषण काफी चर्चा में रहा। ऐसा कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाले और पहाड़ी टोपी पर टिप्पणी में उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया।