कोटद्वार– कोटद्वार में कल सोमवार को दिन के समय लालपुल बद्रीनाथ मार्ग पर खोह नदी में एक शव मिला था। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी थी जिसके बाद मौके पर पहुचकर पुलिस ने SDRF की टीम के साथ शव को बाहर निकाला, जिसके बाद शव को मोर्चरी में रख दिया गया था आज कोतवाली कोटद्वार में मृतक के परिजन पहुचे और बताया कि मृतक काशीरामपुर तल्ला निवासी संदीप रावत है जो कल सुबह से गायब था और परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान नगर निगम कोटद्वार के कर्मचारी भी कोतवाली में पहुचे और बताया कि संदीप नहर निगम के गाड़ीघाट स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था।