नई दिल्ली। पंजाब पुलिस बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास तथा अलका लांबा के घर पर पहुंची। दोनों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को तलब किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘भड़काऊ बयानों’ को लेकर दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई हैै। कुमार विश्वास ने पुलिस दल के बुधवार सुबह उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंचने की जानकारी एक ट्वीट के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा, ‘पंजाब पुलिस मेरे घर पहुंची है। मेरे ही द्वारा पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि उन्हें भी धोखा मिलेगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।’ हालांकि- उन्होंने नोटिस को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।