शादी का निमंत्रण पत्र देने के बाद भी बारात में नहीं ले जाने पर दोस्त ने दूल्हे को मानहानि का नोटिस भेज दिया। नोटिस में तीन दिन के भीतर सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर दूल्हे को 50 लाख रुपये हर्जाना देने, ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
देवनगर कनखल निवासी शिकायतकर्ता चन्द्रशेखर और रवि पुत्र वीरेंद्र निवासी आराध्या कॉलोनी बहादराबाद की आपस में पारिवारिक और गहरी मित्रता है। 23 जून 2022 को उसके दोस्त रवि की अंजू पुत्री रामकृपाल निवासी धामपुर जिला बिजनौर के साथ शादी तय हुई थी। चन्द्रशेखर के मुताबिक, रवि ने उसे बारात में ले जाने के लिए बारातियों की एक लिस्ट बनाकर दी थी।
शिकायतकर्ता ने बांटे कार्ड: चन्द्रशेखर के मुताबिक उसने दूल्हे रवि के कहने पर मोना, काका, सोनू, कन्हैया, छोटू, आकाश को कार्ड बांटे। सभी से आग्रह किया कि शादी के लिए अपनी सुविधा अनुसार वाहन में चलने के लिए तैयार रहना है।