प्रदेश के विकास नगर क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसने मां की ममता को ही शर्मसार कर दिया है। यहां उप जिला अस्पताल के टॉयलेट में नवजात बच्ची मिली है। बताया जा रहा है कि कोई महिला यहां बच्ची को जन्म दे कर छोड़ कर कहां चली गई कोई पता नहीं। सफाई कर्मचारी जब टॉयलेट में सफाई करने गई तो वहां बच्ची को पड़ा देख आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि दोपहर में एक महिला व युवक अस्पताल आए थे, युवक ने महिला का प्रीति नाम उम्र 23 साल से पर्चा बनाया। और उसके बाद वह कहीं नजर नहीं आए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.