देर रात आए भूकंप ने नेपाल में मचाई तबाही

अब तक कई लोगो की हुई मौत

नेपाल:पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप से काफी नुकसान होने की खबर है नेपाल में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों से जहां कई इमारतें ढह गई हैं. वहीं अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है।

मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने एजेंसी को दी है।

नेपाल में आए इस भूकंप का असर उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर बिहार उत्तर प्रदेश और पूरे उत्तर भारत में देखा गया यहां 40 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, रात 11.47 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान का पर दुख व्यक्त किया है। नेपाल के पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11.47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई मानवीय और घरों की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा एजेंसियों को लगाया है।