पेनेशिया अस्पताल, देहरादून ने अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया।
देहरादून– पेनेशिया अस्पताल देहरादून ने अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पेनेशिया अस्पताल के एमडी रणवीर सिंह चौहान और मुख्य अतिथि डॉ महेश कुड़ियाल, सीनियर कंसलटेंट, न्यूरो सर्जन ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। पेनेशिया अस्पताल के पाँचवे स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल के सभी कर्मचारी एवं डॉक्टरो को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेनेशिया अस्पताल के एमडी रणवीर सिंह चौहान ने कहा “पेनेशिया अस्पताल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य व्यवस्था को मुहैया करने का था। जब हमने इस अस्पताल की नींव रखी थी तब भी उस समय लोगों को इलाज करने में अत्यधिक खर्च करने पड़ते थे परंतु हम अपने पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को कम खर्चे में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा कर इलाज किया। हमारे अस्पताल द्वारा हर महीने एक हेल्थ कैंप का आयोजन प्रदेश के दूर दर्ज क्षेत्रो में किया जाता है जहाँ लोगों को परामर्श के लिए डॉक्टर की टीम एवं नसों को भेजा जाता जो हेल्थ कैंप में आये लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य जांच और दवाई वितरण की सुविधा दी जाती है । आज भी हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु हमारे अस्पताल ने इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपने हेल्थ कैंपों के द्वारा महिलाओं को जागरुक कर उनकी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करना एवं आपातकाल में अपने अस्पताल तक सुरक्षित रूप से पहुंचने के लिए व्यवस्था की जाती है। इस व्यवस्था के अंतर्गत गर्भवती महिला के परिवारों को कम से कम खर्चे में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब महिलाओं के सम्मान में पेनेशिया अस्पताल द्वारा किलकारी कार्ड भी दिया जाता है जिसमें गर्भावस्था से जुड़ी इलाज में विशेष छूट दी जाती है। हमारे यहाँ लोगों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड द्वारा निशुल्क इलाज भी किया जाता है और आयुष्मान और गोल्डन कार्ड भी बनाये जाते हैं।“
अस्पताल के पाचवे स्थापना दिवस पर शुभम चंदेल, विक्रम रावत, रोहित चंदेल, डॉ. संजीव कुकरेती, डॉ. सरफराज, डॉ. राकेश जोशी, डॉ. रमेश कुरियाल , डॉ. संजय चौधरी, डॉ. अविरल डोभाल, डॉ. शरण्या, डॉ. सुनील भट्ट, डॉ. जावेद, डॉ. भूमिका, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. पारुल भांबरी, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता एवं डॉ. हेमन्त कपरूवान को सम्मानित किया गया।