चाकीसैंण तहसील के स्योली मल्ली के पास बारातियों से भरे एक वाहन के खाई गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। घायलों को पाबौ और पौड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण सड़क का खराब होना बताया जा रहा है।
थाना पैठाणी के प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार को सिलोली गांव से एक बारात डोबरी गांव गई थी। देर शाम बारातियों को लेकर वापस आते समय मैक्स वाहन स्योली मल्ली के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। नौ घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पाबौ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पौड़ी रेफर कर दिया गया है। रमोला के मुताबिक, हादसे में अंकित कुमार (25 साल) पुत्र प्रकाश निवासी स्योली तल्ली, हयात सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी सिलौली पैठाणी, मेहरबान सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी सिलौली, अम्बिका (18 साल) और दृष्टि (5 साल) पुत्री कलम सिंह निवासी जाख की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल मोनिका पत्नी रविंद्र सिंह निवासी इसौठी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं रविंद्र पुत्र रोशन सिंह निवासी इसौठी, मोहन पुत्र हयात सिंह सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए हैं।