! कंट्रोल नहीं हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़त देखी जा रही है। हरिद्वार में आज पेट्रोल 102.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 95.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हरिद्वार में बीते दिन के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 83 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में 72 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। रुद्रपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़त देखी गई है। रुद्रपुर में आज पेट्रोल 102.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 96.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। रुद्रपुर में मंगलवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 79 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं बात हल्द्वानी की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखे गए हैं। हल्द्वानी में आज पेट्रोल 102.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 95.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हल्द्वानी में बीते दिन के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 78 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल के दाम 32 पैसे बढ़े हैं। वहीं नई दिल्ली की बात करें तो भारतीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Rate) की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी (CNG) तक के दामों में तेजी से उछाल आ रहा है। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट तो प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं, साथ ही CNG पर भी महंगाई अटैक कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी (CNG) के दाम फिर बढ़ा दिए गए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद अब 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं। बीते 5 दिन में सीएनजी 6.60 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। जबकि पेट्रोल-डीजल के भाव 16 दिन में 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। जनता वाहन ईंधन की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से परेशान है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा 
भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज (बुधवार) 6 अप्रैल को एक बार फिर इजाफा किया गया है। दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमत में (Fuel Price) में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *