एक पीड़ित महिला की शिकायत पर शहर के प्रसिद्ध स्कूल के मालिक के भाई व भतीजे पर बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। दून की सीजेएम कोर्ट में पीड़िता के बयान भी दर्ज होने के बाद आरोपियों की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है।कोर्ट में बयान के बाद दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पीड़िता के बयान के बाद आरोपी खेमे में हलचल देखी जा रही है। पीड़िता एक राजनीतिक दल से जुड़ी हुई है। पीड़िता का आरोप है कि मुकेश चौधरी ने मंदिर में शादी करने के बाद उसका दिल्ली,नोएडा व देहरादून में एक साल तक शारीरिक शोषण किया। चौधरी ने पीड़िता को कहा कि उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। लेकिन बीते नवंबर को जब पीड़िता को पता चला कि मुकेश चौधरी का पत्नी से तलाक नहीं हुआ तो उसने दिसंबर में एसएसपी दून को तहरीर दी। इस मामले में पीड़िता ने 15 दिसंबर को एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपियों पर मुकदमा ठीक एक महीने बाद 16 जनवरी को दर्ज हुआ। इस बीच पीड़िता ने डीजीपी अभिनव कुमार तक गुहार लगाई। नतीजतन, डीजीपी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए और सीओ डालनवाला पूर्णिमा गर्ग द्वारा जांच के बाद FIR दर्ज करने का आदेश दिए। इसके बाद थाना डालनवाला में मामला दर्ज हुआ। इस बीच, पीड़िता व 66 साल के मुकेश चौधरी के बीच 10 मिनट का कथित ऑडियो भी वॉयरल हो रहा है। इसमें चौधरी पीड़िता को यह कह रहे कि तेरे मेरे बीच प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता हो सकता है। पति-पत्नी का नहीं। पीड़िता रोते हुए मुकेश चौधरी को अपना दुश्मन करार दे रही है। आरोपी यह भी।कह रहे हैं कि मुझे जेल हो जाएगी और कुछ दिन बाद बाहर आ जायूँगा। की, जो उन्हें मुकेश की पत्नी के रूप में भली- भाती जानते थे।
परंतु सभी अचानक पीड़िता को पहचानने से इनकार करने लगे। पीड़िता का मानना है मुकेश चौधरी के साथ इन सभी लोगों ने जानबूझकर पीड़िता से मुकेश की निजी जिंदगी के बारे में सभी बातें गुप्त रखी जिस कारण से वह एक वर्ष से अधिक समय तक मुकेश की हवस का शिकार बनती रही । और अब जब मुकेश शादी से मुकर कर पीड़िता से जान छुड़ाना चाहते हैं तो यह सब लोग भी मुकेश के मन मुताबिक उनकी साजिश में शामिल हो गए। इसके बाद पीड़िता ने मुकेश पर केवल शारीरिक संबंध बनाने हेतु झूठी शादी करने की शिकायत पुलिस प्रशासन को दी जिसमें उच्च स्तरीय जांच के बाद रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।