पंद्रह हजार से ज्यादा आय वाले सरेंडर करें सस्ते राशन के कार्ड
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि 2014-15 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवार के राशनकार्ड बने थे। अब बड़ी संख्या में लोगों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है। ऐसे परिवारों को अपने राशन कार्ड सरेंडर कर देने चाहिए। उनके हटने से नए पात्र लोगों को सस्ते राशन की योजना का लाभ मिल सकेगा।
आर्य ने कहा कि पहले चरण में अंत्योदय और प्राथमिक परिवार के अपात्र राशन कार्डधारक 31 मई तक अपना राशन कार्ड डीएसओ कार्यालय, बीडीओ और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं। जिन अंत्योदय परिवारों के कमाऊ सदस्य की मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक हो गई है, वे भी कार्ड सरेंडर कर दें। 31 मई के बाद विशेष अभियान में पकड़े जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।