अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को एक होटल में रेव पार्टी के दौरान मादक पदार्थ लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभिनेता के साथ चार अन्य लोगों को भी पकड़ा है। बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेड ने बताया कि इसकी पुष्टि हुई है कि सिद्धांत कपूर ने मादक पदार्थ लिए। उनके खून की जांच रिपोर्ट में मादक पदार्थ लिए जाने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि रविवार रात एमजी रोड पर एक होटल में रेव पार्टी चल रही थी, तभी पुलिस के एक दल ने वहां छापा मारा। रेव पार्टी में करीब 35 लोग मौजूद थे। सभी की मेडिकल जांच कराई गई। इनमें 37 वर्षीय सिद्धांत समेत पांच लोगों के मादक पदार्थ लेने की पुष्टि हुई। पुलिस ने पार्टी से सात एक्स्टेसी गोलियां और मारिजुआना का पैकेट भी बरामद किया। सिद्धांत ने ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘अगली’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।