देहरादून। देश मे कोरोना के संभावित चौथी लहर को देखते हुए, केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से सतर्क हो गई है और वेस मामले में कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है,। सम्भावित खतरे को समय पर रोका जा सके इसके लिए राज्य और प्रदेश सरकारें पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी, सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों के साथ ही अन्य कर्मचारियों को मास्क लगाकर स्कूल में आने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डां. मुकुल कुमार सती द्वारा जारी निर्देश में सभी प्रधानाचार्यों को कहा गया है कि स्कूल में सभी कर्मचारी, शिक्षको व बच्चों को मास्क पहनकर आना होगा। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए। स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाएं।ताकि आने वाले खतरे को रोका जा सके