राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में डा टोलिया ने किया ध्वजारोहण

 

देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण परिसर में निदेशक डा विनोद टोलिया ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ ही भारत माता के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

 

 

 

 

इस मौके पर प्राधिकरण के निदेशक डा विनोद टोलिया ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर हमें जो भी जिम्मेदारियां मिली हैं उन्हें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना ही देश व समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए। कहा कि हम स्वास्थ्य जैसी सेवा से जुड़े हैं हमारे पास जनसेवा के अन्य अधिक अवसर है। हर किसी से बेहतर से बेहतर देने अपेक्षा की जाती है।
कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी स्टाफ मौजूद रहे। संचालन निदेशक प्रशासन अतुल जोशी ने किया।