टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से दुःखद खबर आ रही है। टिहरी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रतन सिंह गुनसोला का निधन हो गया है। गुनसोला ने आज (शनिवार रात 2.20 पर) देहरादून मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें कि रतन सिंह गुनसोला टिहरी से दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके थे। वह गुनसोला हाइड्रो पावर जनरेशन के प्रबंधक निदेशक भी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में दलगत भावना से ऊपर उठकर टिहरी के विकास के लिए कई कार्य किए। जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। वह एक समाजसेवी रहे कोरोना के कहर के बीच उन्होंने लोगों की आगे बढ़कर मदद की।
