यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा और उसके सहयोगी बांग्लादेशी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीनबांग्लादेश (जेएमबी) के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीन दिनों तक चलाए गए अभियान के दौरान इन्हें सहारनपुर, शामली और हरिद्वार से दबोचा गया।
ये आतंकी गजवा-ए-हिन्द के उद्देश्य को पूरा करने के लिए नेटवर्क बढ़ाने में जुटे थे। एटीएस को पूर्व में इस माड्यूल से जुड़े चार बांग्लादेशी आतंकियों और उनके भारतीय साथियों से पूछताछ के आधार पर इनका इनपुट मिला था। अभियान में सहारनपुर के लुकमान, मोहम्मद अलीम, कारी मुख्तार और कामिल को दबोचा गया। वहीं, शामली के शहजाद, झारखंड के नवाजिश अंसारी, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी मुदस्सिर व बांग्लादेशी नागरिक अलीनूर को पकड़ा। अलीनूर, मुदस्सिर और कामिल को रुपैडीहा में दबोचा, जबकि नवाजिश को सहारनपुर से पकड़ा गया। अलीनूर असोम के ग्वालपाड़ा के मदरसे में शिक्षक रहा है। बाद में वह सलेमपुर (हरिद्वार) में छिपकर रह रहा था।