आयुष्मान योजना में निष्क्रियता पर बड़ी कार्रवाई, पांच अस्पताल योजना से बाहर

देहरादून। आयुष्मान भारत योजना में निष्क्रियता अब अस्पतालों पर भारी पड़ रही है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जिले के कुल पांच अस्पतालों की योजना से संबद्धता समाप्त कर दी है। इन अस्पतालों पर छह माह से किसी भी प्रकार की गतिविधि न करने का आरोप है। प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध प्रत्येक अस्पताल को तय मानकों के अनुसार सेवाएं देना अनिवार्य है। निष्क्रिय अस्पतालों की पहचान कर उनकी सूचीबद्धता समाप्त करने की कार्रवाई तय प्रक्रिया के तहत की गई है।प्राधिकरण ने पहले इन अस्पतालों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था, लेकिन निर्धारित एक माह की अवधि बीतने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए सूचीबद्धता रद्द कर दी।

ये अस्पताल हुए बाहर:

देहरादून: जीवन ज्योति क्लीनिक, मार्स हॉस्पिटल, श्री सिद्धि विनायक हेल्थ सेंटर

पिथौरागढ़: बिष्ट हॉस्पिटल

ऊधमसिंहनगर: आई साइट सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेंटर

सीईओ रीना जोशी ने कहा कि योजना के लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जा रही है और मानकों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।