सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले सहकारी समितियों व महिलाओं को मिला सम्मान

क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार 2021 आज सहकारिता सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किये।

सुंदरम ने कहा कि उत्तराखंड सहकारिता के क्षेत्र में बहुत काम हुए हैं। सेब, मशरूम, पर्वतीय क्षेत्रों के वेजिटेरियन प्रोडक्ट में बहुत काम हुए है उन्होंने कहा कि पुरस्कृत होने वाली समितियां अपना कार्य आगे जारी रखें और समाज के बीच बेहतर से बेहतर कार्य करके दिखाएं।

सुंदरम ने कहा केरल, महाराष्ट्र, गुजरात में कोऑपरेटिव सेक्टर में अच्छा काम हुआ है तथा विकसित देश यूरोप भी कॉपरेटिव क्षेत्र से ही आगे बढ़ा है उत्तराखंड कोऑपरेटिव भी किसानों की आर्थिकी की उन्नति के लिए गांव स्तर पर कार्य कर रहा है। सहकारिता सचिव सुंदरम ने समिति के पदाधिकारियों को पुरस्कार के रुप में चेक और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर एनसीडीसी की क्षेत्रीय निदेशक दीपा श्रीवास्तव ने बताया कि देश में एनसीडीसी 1.9 लाख करोड़ रुपए के विभिन्न सेक्टरों में कार्य कर रहा है जबकि उत्तराखंड में 350 करोड़ रुपए विभिन्न सेक्टरों में कार्य चल रहे हैं।
तथा 3340 करोड़ की यूकेसीडीपी विभिन्न सेक्टर में काम कर रही है। श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशालय के अधिकारियों ने पिछले 3 साल में उत्तराखंड की 700 प्राइमरी समितियों का दौरा किया।

अवार्ड की कैटेगरी

प्रथम पुरस्कार पैक्स समितियों में

बहुउद्देशीय पूर्वी रामनगर किसान सहकारी समिति, रामनगर, नैनीताल 25 हज़ार

द्वितीय पुरस्कार
बहुउद्देशीय अजबपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति, जोगीवाला, देहरादून आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, 20 हज़ार

दुग्ध के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार पाने वाली समिति

आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, प्रतापपुर, उधम सिंह नगर चेयरमैन 25 हज़ार

द्वितीय पुरस्कार
महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, बसगर, शक्तिफार्म, उधम सिंह नगर महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, चक्कीमोड़, उधम सिंह नगर
20 हज़ार

ऑर्गेनिक क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार पाने वाली समिति
हिमालयन आर्गेनिक औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि., पुरडा बागेश्वर 25 हज़ार

उत्कृष्ट काम करने वाली महिला समिति
प्रथम पुरस्कार
महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, बसगर, शक्तिफार्म, उधम सिंह नगर महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, चक्कीमोड़, उधम सिंह नगर
25 हज़ार

द्वितीय पुरस्कार
महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, बसगर, शक्तिफार्म, उधम सिंह नगर महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, चक्कीमोड़, उधम सिंह नगर 20 हज़ार और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इसलिए दिए गए इन समितियों को पुरस्कार

बहुद्देशीय पूर्वी रामनगर किसान सेवा सहकारी समिति रामनगर नैनीताल

चार दशकों से भी अधिक समय से कार्यरत इस समिति के द्वारा सदस्यों को लघु एवं मध्यम अवधि के ऋण उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त उवर्रक इत्यादि की भी आपूर्ति करती है तथा MSP के अंतर्गत गेंहू, धान का Procurement भी करती है। 87 प्रतिशत रिकवरी के साथ समिति के ग्रामीण बचत केंद्र में करीब 7 करोड़ का डिपोजिट है। समिति के 1400 सक्रिय सदस्यों के साथ समिति सफलतापूर्वक संचालित है। इस सदस्यता का 20 प्रतिशत महिलाएं व कमजोर वर्ग है। समिति का 12 सदस्यों का निर्वाचित बोर्ड है, जिसमें 2 महिलाएं है। वर्ष 2020-21 में समिति का शुद्ध लाभ 6.53 लाख रहा एवं सदस्यों को 6.5 प्रतिशत की दर से लाभांश भी वितरित किया जा रहा है।

अजबपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति लि.

समिति अपने सभी कार्य-कलाप कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए सभी सदस्यों को आवश्यक सेवाएँ जिसमें लघु एवं मध्यम अवधि के ऋण भी शामिल है, उपलब्ध कराती है। साथ ही समिति द्वारा सदस्यों को प्रोत्साहित कर ग्रामीण बचत केंद्र में अमानत के रूप में निक्षेप प्राप्त किए जाते हैं | समिति का प्रतिवर्ष शुद्ध लाभ अर्जन 1-1.5 करोड़ का है । समिति पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत है । समिति के अभिलेखा व्यवस्थित तरीके से रखा जाता है। समिति द्वारा ऑडिट एवं रिटर्न समय पर दाखिल किया जाता है एवं प्रतिवर्ष समय पर ही सामान्य निकाय का आयोजन कर सदस्यों को लाभांश वितरित किया जा रहा है ।

आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, प्रतापपुर, उधम सिंह नगर

वर्तमान समय में समिति द्वारा प्रतिदिन 700 लीटर का दुग्ध संग्रहण किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष जो कि एनसीडीसी योजना के अंतर्गत सक्रिय सदस्य है, उनके द्वारा समिति में 250 लीटर की दुग्ध आपूर्ति की जा रही है। समिति में DPMCU एवं 4000 लीटर का Bulk Milk Cooler स्थापित है। समिति द्वारा वर्तमान में गाय का शुद्ध आर्गेनिक घी व अन्य उत्पाद तैयार कर विभिन्न दुग्ध संघों में उचित मूल्य पर बिक्री की जा रही है। समिति ने वर्ष 2020-21 में 8.37 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है एवं सदस्यों को बोनस वितरित किया है । सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधायें यथा; आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा, केसीसी ऋण सुविधा एवं प्राकृतिक औषधि का मुफ्त वितरण आदि का लाभ दुग्ध संघ के माध्यम से उत्पादकों तक पहुँचाने हेतु समिति प्रयासरत है 25 वर्षो से भी ज्यादा समय से यह समिति आनंद पद्धति के अनुरूप कार्यरत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, बसगर, शक्तिफार्म, उधमसिंह नगर

समिति के कुल सदस्यता का 80 प्रतिशत महिलाएं हैं तथा निर्बल वर्ग पर विशेष बल देते हुए उत्पादक सदस्यों की बढ़ोतरी पर समिति सदैव प्रयासरत है। दुग्ध उत्पादकों को समय से भुगतान करने के अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधायें यथा, आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवा, केसीसी ऋण सुविधा अवं अनुदानित चारा एवं बीज वितरण आदि का लाभ दुग्ध संघ के माध्यम से उत्पादकों तक पहुँचाने हेतु भी समिति प्रयासरत है। समिति द्वारा सदस्यों को विषम परिस्थितियों में आर्थिक सहयोग देने के भरसक प्रयत्न किए जाते है। यह दुग्ध समिति उत्पादकों के पूर्ण सहयोग से “आनंद पैटर्न” पर सफलतापूर्वक संचालित है। मिति द्वारा प्रतिवर्ष सामान्य निकाय का आयोजन एवं लाभ वितरण किया जा रहा है।

हिमालयन आर्गेनिक औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि. बागेश्वर

स्वस्थ जीवन सुख का आधारः प्रथम सुख निरोगी काया जैसे स्लोगन को सार्थक करता हुआ हिमालयन आर्गेनिक औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति उत्तराखण्ड के बागेश्वर क्षेत्र में गत 25 वर्षों से स्थापित एवं मानव शरीर को बीमारियों से बचाने हेतु समर्पित है। समिति द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित असंख्य जैविक उत्पाद जिसमें मसाले, अचार, चाय, चावल, आटा आदि शामिल है, का उत्पादन किया जा रहा है समिति का प्रयास है कि हजारों विस्थापित परिवारों को रिवर्स माइग्रेशन’ द्वारा पुन: अपनी भूमि पर वापस लौटने का अवसर मिले तथा इसी के साथ जैविक उत्पादों के लिए प्रेरित हजारों किसान परिवार साथ मिलकर भूमि को विस्तृत आर्गेनिक क्षेत्र में विकसित करके लम्बे समय के लिए जीवन-यापन का साधन प्राप्त कर सकें हिम-ओर्ग स्वयं को वैश्विक स्तर पर भरोसेमन्द नेतृत्व हेतु प्रतिबद्ध है।

महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, पल्सों,
चम्पावत

वर्तमान समय में समिति में तक़रीबन 90 प्रतिशत महिलाओ की सदस्यता है एवं 300 लीटर दूध प्रतिदिन संग्रहण कर दुग्ध संघ को भेजा जा रहा है । यह दुग्ध संग्रहण आधुनिक मशीनों द्वारा एवं भुगतान बैंक खातों में किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है। समिति द्वारा समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर गाँव की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं यथा; गंगा गाय महिला डेयरी योजना, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना, एनसीडीसी की योजनाएँ, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दी जा रही है । समिति के गठन से ग्रामीण महिलाएं अधिक सक्षम एवं आत्मनिर्भर हुई हैं ।

महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, चक्कीमोड़, उधम सिंहनगर

172 महिला सदस्यों की यह समिति सक्रिय रूप से सदस्यों व समाज के हित हेतु विविध कार्य-कलाप कर रही है। समिति द्वारा औसत 400 लीटर दुग्ध उपार्जन किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में समिति ने 2.5 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है व 1.42 लाख की राशि का बोनस सदस्यों को वितरित किया गया है इसके अतिरक्त कई कार्यक्रम जैसे स्वयं सहायता समूह का गठन, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी, पशु डीवमिंग एवं बांझपन कैम्प का आयोजन के अतिरिक्त हर वर्ष अधिकतम दुग्ध आपूर्ति करने वाले 3 सदस्यों को पुरस्कृत किया जाता है।

इस मौके पर निबंधक सहकारिता श्री आलोक कुमार पांडे नोडल अधिकारी राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना श्री आनंद शुक्ल प्रोजेक्ट डायरेक्टर दुग्ध श्री जयदीप अरोड़ा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मत्स्य श्री एच के पुरोहित,
एनसीडीसी के क्षेत्रीय उपनिदेशक श्री अमित कुमार निगम श्रीमती रितेश मीणा श्री महेंद्र कुमार मीणा जय श्री आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *