देश में कोरोना फिर पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घण्टे में प्रदेशभर में 108 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून जिले में सर्वाधिक 62 संक्रमित पाए गए। रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। वहीं 56 पुराने मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 62 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 15, हरिद्वार, उत्तरकाशी में आठ, अल्मोड़ा में छह, टिहरी में तीन, पौड़ी में दो, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। उधर स्वास्थ्य सचिव डाक्टर आर. राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि कोरोना को हराने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रसित व उम्रदराज लोगों को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनमें सामान्य लक्षण हैं और वह होम आइसोलेटेड हैं। कुछ संक्रमित मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने की अपील की है। डाक्टर कुमार ने डाक्टरों को निर्देश दिए कि वह किसी भी मरीज के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने अस्पताल में हर स्तर पर तैयारियां पुख्ता रखने को कहा।