उत्तराखंड: धन सिंह रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी का जोश हाई है. बिहार के बाद अब बीजेपी की नजर ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल पर है, जिसके लिए बीजेपी ने अभी से अपनी कमर कस ली है. पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में चुनाव होने है. पश्चिम बंगाल के किले को भेदने के लिए बीजेपी ने मजबूत रणनीति बनाई है. रणनीति के तहत बीजेपी ने कई प्रदेशों के मंत्रियों को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी है, जिनमें से एक उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हाल ही में पश्चिम बंगाल का दौरा करके उत्तराखंड आए है.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी नेताओं की जिन्हें पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी है, उन्हें पश्चिम बंगाल में कैंप करके बीजेपी को मजबूत करने के लिए कहा है.

मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक वो खुद पश्चिम बंगाल में तीन से चार दिनों का कैंप करके भी आए है. धन सिंह रावत के अनुसार सभी नेताओं को संगठन विस्तार, बूथ प्रबंधन, कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और शीर्ष नेतृत्व के साथ समन्वय बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री धन सिंह रावत ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है.