मरीजों को झांसा देने वाले डॉक्टरों पर सख्ती की तैयारी

 

उत्तराखंड में डिग्री को लेकर झूठे दावे करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने ऐसे डॉक्टरों को चेतावनी जारी कर सुपर स्पेशलिटी को लेकर किए जा रहे फर्जी दावों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

राज्य में बड़ी संख्या में एमबीबीएस और एमएस डॉक्टर सुपर स्पेशलिस्ट होने का दावा कर रहे हैं। कई डॉक्टर एमएस डिग्री के आधार पर खुद को न्यूरो सर्जन तो कई गैस्ट्रो सर्जन बता रहे हैं। जबकि वास्तव में वह जनरल सर्जन होते हैं। इसी तरह कॉर्डियो संबंधी इग्नू का डिप्लोमा करने वाले कई एमबीबीएस डॉक्टर खुद को कार्डिक स्पेशलिस्ट लिख रहे हैं। डॉक्टरों के इन दावों में बड़ी संख्या में आम मरीज फंस रहे हैं। हाल में इस तरह की शिकायतें भी बढ़ी हैं। ऐसे में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने राज्य के डॉक्टरों के लिए चेतावनी जारी कर डिग्री को लेकर फर्जी दावे न करने को कहा है।

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ.सुधीर पांडे का कहना है कि डॉक्टरों के सुपर स्पेशलिटी के दावों से जुड़ी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा शिकायतें इस संदर्भ में काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं। ऐसे सभी मामलों में अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।