वहीं आज 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। बीते दिनों राजकीय इंटर कालेज रातीघाट में 4 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में आये तमाम लोगों की जांच का क्रम भी चला।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि बीते दिनों हली गांव में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी लोग उन 4 बच्चों के परिजन और संपर्क में आए लोग हैं, जो पहले ही पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह हो चले हैं। लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। लोग सैनिटाइजर का यूज करना भूल से गए हैं। वहीं पुलिस भी कोरोना गाइडलाइड के पालन कराने में ढिलाई बरत रही है जिसका नतीजा है कि कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं।
