राजस्थान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार #रुड़की निवासी सेना के जवान प्रदीप कुमार के घर पहुंचकर खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की। गंगनहर थाना पुलिस भी इस मामले में परिजनों और पड़ोसियों से जवान और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है।
रुड़की के कृष्णानगर,गली नंबर 10 निवासी जवान प्रदीप को राजस्थान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप का परिवार मूलरूप से मुजफ्फरनगर के चरथावल का रहने वाला है। बारह साल पहले उसका परिवार रुड़की आकर बस गया। जवान के पिता कपड़ों के कारोबारी हैं। प्रदीप के दो बड़े भाई और तीन बहनें हैं। एक भाई सीआरपीएफ और दूसरा बीएसएफ में कार्यरत है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अभिसूचना इकाई ने आरोपी जवान के घर जाकर पूछताछ की। इस संबंध में गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस भी अपने स्तर से परिजनों और आसपास के लोगों से मामले में जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।