अब उत्तराखंड में रोजगार प्रयाग पोर्टल से भी भरे जाएंगे खाली पद

उपनल, पीआरडी के बाद अब बेरोजगारों को रोजगार प्रयाग पोर्टल से भी आउटसोर्स के पदों पर भर्ती होने का मौका मिलेगा। कौशल विकास विभाग ने एनआईसी की मदद से रोजगार प्रयाग पोर्टल तैयार किया है। जैम पोर्टल में पंजीकृत आउटसोर्स एजेंसियों को रोजगार प्रयाग पोर्टल में पंजीकरण कराना होगा।

कौशल विकास विभाग ने उत्तराखंड में आउटसोर्स के पदों पर भर्ती को नई व्यवस्था जारी कर दी है। रोजगार प्रयाग पोर्टल का आदेश जारी कर दिया है। अब किसी भी विभाग को अपने यहां यदि आउटसोर्स से भर्ती करनी है, तो उसे केंद्र सरकार के जैम पोर्टल पर पंजीकृत एजेंसियों में से किसी एक एजेंसी का चयन करना होगा। इस एजेंसी को उत्तराखंड के प्रयाग पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। विभाग अपने खाली पदों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करेगा। सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को प्रयाग पोर्टल पर अपना प्रोफाइल तैयार करना होगा। पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार ही नौकरी को आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत युवाओं के ईमेल पर ही खाली पदों पर होने वाली भर्ती की जानकारी मिलेगी।