राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता 2022-23 में उत्तराखण्ड की मनीषा रावल, ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। कु० मनीषा ने स्थानीय खेल-खिलौने विद्या के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिता 2022-23 प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव प्रतियागिता का परिणाम आज दिनांक 07 जनवरी 2023 को भारत सरकार द्वारा जारी किये गये। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष लोक कलाओं के संवर्धन एवं विकास हेतु माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न विधाओं में कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कला उत्सव का आयोजन विद्यालय स्तर से जनपद स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगात्मक प्रतिस्पर्धा के रूप में विभिन्न चरणों में सम्पन्न होता है।
इस वर्ष भारत सरकार द्वारा कला उत्सव प्रतियोगिता 2023 दिनांक 03 जनवरी से 07 जनवरी 2023 तक भुवनेश्वर उडीसा में सम्पन्न हुए। इसी क्रम में आज दिनांक 07 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन पर परिणामों के साथ विजेता प्रतिभागियों को केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री मा० धर्मेन्द्र प्रधान जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें राइoका० सलानी जनपद बागेश्वर की कक्षा 09वीं की छात्रा कुछ मनीषा रावल, उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय खेल खिलौने में छात्रा ने अथक मेहनत व प्रयास से राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा द्वारा कास्ट कला के माध्यम से सनातन धर्म की यज्ञ में प्रयुक्त होने वाली सामग्री एवं बच्चों के खिलौने तैयार किये गये। इसमें सामान्य कास्ट का प्रयोग किया गया जो कि पर्यावरण के अनुकूल भी है।
मनीषा रावल की इस उपलब्धि पर राज्य परियोजना निदेशक श्री बशीधर तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती, उप राज्य परियोजना निदेशक, श्री प्रद्युमन सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा. उसके सहयोगी तथा मार्गदर्शक शिक्षक डॉ० हरीश दफौटी, गाइड शिक्षक डॉ० रमा खर्कवाल एवं श्री संजय शाह के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार और जनपद बागेश्वर को बधाई देते हुए उनके इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की गयी एवं छात्रा के उज्जवल भविष्य

Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I’m really inspired along with your writing talents and also with the format on your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way stay up the nice quality writing, it is uncommon to look a great weblog like this one today!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.