कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 में राष्ट्र की रक्षा करते हुए सैन्यभूमि उत्तराखंड के वीर सपूत मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भारत सरकार ने मरोनप्रांत उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए शौर्य चक्र देकर सम्मानित किया एक ऑपरेशन के दौरान पांच आतंकियों को मौत के घाट बाद देश के लिए मेजर विभूति ढौंडियाल अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां सरोज ढौंडियाल ने उनका शौर्य चक्र ग्रहण किया।
नितिका ने इसी साल की आर्मी ज्वाइन
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल ढौंडियाल ने भी इसी साल आर्मी ज्वाइन किया है. पति से प्रेरणा लेते हुए नितिका कौल ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी और सेना में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन पास करने के बाद पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी. जिसके बाद वह सेना में शामिल हो गई.
शादी के 10 महीने में ही हो गए थे पति शहीद
मेजर ढौंढियाल देहरादून के रहने वाले थे और उनकी मुलाकात नितिका से फेसबुक पर हुई थी. कुछ समय तक बातों और मुलाकातों के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. नितिका उस समय एचसीएल नोएडा में जॉब कर रही थीं. मेजर ढौंढियाल और नितिका की शादी को 10 माह ही हुए थे और अप्रैल 2019 में दोनों की पहली मैरिज एनिवर्सिरी भी थी. पति की शहादत ने नितिका का हौसला नहीं तोड़ा. सितंबर 2019 में उन्होंने एसएससी का फॉर्म भरा था. सेना के कुछ ऑफिसर्स ने उनका मार्गदर्शन किया.