– इस परियोजना में चमोली जिले के बंजर इलाकों को हरा-भरा बनाने तथा हिमालय में भूस्खरलन प्रभावित जिलों को स्थिर बनाने के लिए चलायी गई, इससे 60 से अधिक गांवों में 27,000 से ज्याएदा लोग हुए लाभान्वित।
देहरादून , 02 दिसंबर, 2022: फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने भारत में समावेशी, समान, सशक्त और सस्टेेनेबल समाज के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) – गिव फाउंडेशन तथा संकल्पोतरु फाउंडेशन के साथ भागीदारी की घोषणा की है ताकि उत्तराखंड में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक बनाया जा सके।
इस परियोजना को आगे बढ़ाते हुए, फ्लिपकार्ट फाउंडेशन तथा सहयोगी गैर-सरकारी संगठनों ने मिलकर उत्तराखण्ड के चमोली जिले में प्रोजेक्टि सीडबॉल बॉम्बिंग के जरिए पूरे इकोसिस्टम में रचनात्मक बदलाव लाने की तैयारी की है। स्कूली बच्चों एवं सामुदायिक सदस्यों के लिए 1.1 मिलियन से अधिक सीड बॉल्स वितरित किए गए (सीधे और सरकारी अधिकारियों के माध्यजम से) और साथ ही, उन्हें इसके महत्व के बारे में शिक्षित किया गया तथा सीड बॉल्स को फैलाने में उनकी मदद ली गई। इसके अलावा कठिन क्षेत्रों में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। सरकारी अधिकारियों को लगभग 70 किलोग्राम सीड बॉल्स दी गईं ताकि उन्हें सामुदायिक भागीदारी के जरिए वितरित किया जा सके।
चमोली जैसे पहाड़ी इलाकों में वृक्षारोपण काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है, और सीड बॉल बॉम्बिंग इसका बेहतरीन विकल्प है जिससे जिले के 63 गांवों में 27,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। आने वाले वर्षों में, इस प्रोजेक्ट से लाभान्वित होने वाले इलाकों में आंवला, पदम, कचनार, अनार जैसे कई स्थानीय प्रजातियों के वृक्ष लहलहाएंगे। इसका परिणाम यह हुआ है कि इस गतिविधि से चमोली जिले की महिलाओं को सीड बॉल्सी तैयार करने का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है।
इस परियोजना में शामिल गांव रडुवा, परवानपुर, किमोठा, कंडई, किंजनी, डुंगर, थलाबैयर, किंकजोली, चमेटी, भिकोना, बामनथला, खन्नी , गनियाला, हरिशंकर, कैलाब, सतियाना, तलि, कुजनी, नॉली, नैल, गुदाम, मसोली, जखमाला, पारी, कैसिर, श्रीगाढ़, कोठियाल सैन, तिल्फोरा, बलखिला, चटोली, पिलंग, बोली, रुद्रप्रयाग पोखरी, देवर खंडोरा, कुदाव अदि हैं।
इस पहल के बारे में, पूजा त्रिशाल, डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने कहा, ”फ्लिपकार्ट फाउंउेशन के जरिए, हम समाज के कई गंभीर सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेादारी तथा आपदा राहत शामिल है। गिव फाउंडेशन तथा संकल्परतरु फाउंडेशन जैसे समर्थ और बेहद समर्पित संगठनों के साथ हमारे गठबंधन के चलते, उन हजारों लोगों के जीवन में सुधार हुआ है जो उत्तहराखंड में जलवायु क्षरण के चलते प्रभावित हुए हैं। प्रोजेक्टे सीडबॉल बॉम्बिंग एक प्रकार की क्रांतिकारी पहल है और उत्तराखंड के चमोली जैसे पहाड़ी इलाकों में वृक्षारोपण के लिए शानदार विकल्प है जहां भूस्खलन, मृदा क्षरण् तथा जंगलों की आग घटाने में सहायक है। महिलाओं, स्कूंली बच्चों , सरकारी अधिकारियों तथा ग्रामीणों के जुड़ने से ज़मीनी स्तर पर ग्रीन एंबैसडर्स को तैयार करने में मदद मिली है। यह देखना सुखद है कि किस तरह से यह प्रोजेक्ट् राज्यो के लिए सहायक साबित हो रही है।”
परियोजना के बारे में, अपूर्वा भंडारी, फाउंडर – संकल्पतरु फाउंडेशन ने कहा, ”हम उत्तराखंड में काम करने और राज्य में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए गिव फाउंडेशन तथा फ्लिपकार्ट फाउंडेशन के आभारी हैं। तेजी से हो रहे विकास के चलते क्षेत्र में हरियाली पर असर पड़ रहा है जिसकी वजह से यहां अक्सर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे इलाकों में वृक्षारोपण करना असंभव होता है, यही वजह है कि सीड बॉम्बिंग (बीज विस्फोटन) का विकल्प चुना गया है। इस प्रक्रिया में पौधों के बचने की संभावना करीब 30%होती है, लिहाज़ा हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यहां करीब 3 लाख वृक्ष तैयार हो जाएंगे।”
दूसरी बीज विस्फोटन परियोजना के तहत्, बंजर इलाके की हरियाली लौटाने पर ज़ोर रहेगा और यह वनस्पति को बढ़ावा देगी जो मृदा को बांधकर रखने तथा भूक्षरण को कम करने में मददगार है। इसके परिणामस्वारूप, आने वाले समय में भूस्खलन को रोकने में भी मदद मिलती है। ये वृक्ष जंगलों की आग का जोखिम कम करने में मददगार साबित होंगे क्योंकि स्था्नीय पौधे रोपे जा रहे हैं। लाभान्वितों की सहायता के लिए आसपड़ोस के गांवों के लोगों को नॉन-टिंबर फॉरेस्ट प्रोड्यूस (एनटीएफपी) उपलब्ध कराया जाएगा।
फ्लिपकार्ट टीम ने सस्टेनेबिलिटी पहल के तहत्अपनी ऍप पर एक रोचक गेम – फ्लिपकार्ट सेलीब्रेशन ट्री शुरू किया है जिससे जुड़कर ग्राहकों को वर्चुअल ट्री उगाने के खेल में भाग लेने का मौका मिलेगा और हर टास्क पूरा होने के बदले फ्लिपकार्ट असल जिंदगी में एक पेड़ उगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

I am extremely inspired together with your writing abilities and also with the layout for your blog. Is that this a paid subject or did you customize it your self? Anyway stay up the nice high quality writing, it’s uncommon to look a great weblog like this one these days!