देहरादून। 18 दिसंबर को जिले में 76 केंद्रों पर पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा होगी। पूर्व में हुई कई परीक्षाएं घपलों के कारण चर्चा में रहीं। ऐसे में प्रशासन ने इस बार सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति बनाई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने बताया कि सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में भर्ती परीक्षा से जुड़े नोडल अफसरों की बैठक ली गई। इस दौरान भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाए जाने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के तहत पूरे देहरादून में 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दिन शांति व्यवस्था को लेकर धारा 144 भी लागू रहेगी। सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी। परीक्षा से पहले प्रवेश के दौरान सख्त चेकिंग होगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम भी बना लिया है।