उत्तराखंड में गर्भवतियों को सभी जिलों में प्रसव से पूर्व बर्थ वेटिंग होम की सुविधा मिलेगी। इसके लिए योजना तैयार कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र से बजट मांगा जा रहा है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में केंद्र के लिए तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि विभाग की अनेक योजनाओं के लिए केंद्र से सप्लीमेंट्री बजट मांगा जा रहा है। इसके तहत गर्भवतियों के लिए हर जिले में बर्थ वेटिंग रूम बनाने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा पूर्व में देहरादून और हरिद्वार में गर्भवतियों के लिए बर्थ वेटिंग होम की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब सभी जिलों में यह सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत गर्भवतियों को प्रसव से पूर्व बर्थ वेटिंग रूम में रुकने की सुविधा दी जाएगी। बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, प्रभारी अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।