सावधान व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो भूलकर भी ना उठाएं

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अपग्रेड हो रही है, साइबर ठग भी उसके साथ तेजी से अपग्रेड होते जा रहे हैं। अनजान नंबर से वीडियो कॉल उठाना भी लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। वीडियो कॉल में लोग फोन उठाते हैं तो सामने से कैमरे पर आपत्तिजनक विजुअल दिखाए जाते हैं। कॉल रिकार्ड कर ब्लैकमेल किया जाता है। सीओ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन अंकुश मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आते हैं। पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी व्हाट्सऐप वीडियो कॉल उठाने पर साइबर ठगों के जाल में फंस जाती हैं। हाल में एक व्यक्ति से इस तरह साइबर ठगों ने सवा लाख रुपये भी जमा करवा लिए। उसे पहले वीडियो कॉल की। वीडियो कॉल उठाई तो सामने एक महिला अश्लील हरकत कर रही थी। पीड़ित ने यह कुछ सेकेंड देखा। इसके बाद उसे इसकी रिकार्डिंग भेजकर ब्लैकमेल किया जाने लगा।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो सीधे अटैंड न करें। पहले तस्दीक कर लें कि कॉल करने वाला परिचित है। अगर संभावना है कि परिचित हो सकता है तो अपने कैमरे को हाथ या अन्य वस्तु से कवर करते हुए उठाएं। इसमें सही व्यक्ति दिखे तो बात करें, नहीं तो कॉल को काट दें। ऐसे ब्लैकमेल की कोशिश की जाए तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।