आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर चमोली में हुआ मंथन

 

– स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के निर्देशों के अनुपालन में कम प्रगति वाले जनपदों में हो रही संयुक्त पहल
– आयुष्मान योजना का यूआरएल व टोल फ्री नंबर अन्य विभागों के पोर्टल पर भी रहेगा मौजूद

देहरादूनः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के निर्देशों के अनुक्रम में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से चमोली जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन से संबंधित कई पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही जन जागरूकता के लिए योजना की जानकारियों से संबंधित यूआरएल व टोल फ्री नंबर भी अन्य विभागों के पोर्टल पर प्रसारित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में मौजूद आयुष्मान योजना, स्वास्थ्य, खाद्य एवं पूर्ति व पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक अतुल जोशी ने कहा कि मा स्वास्थ्य मंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जिन जनपदों में आयुष्मान कार्ड बनने का प्रतिशत अपेक्षा से है वहां पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्राधिकरण के साथ ही स्वास्थ्य, खाद्य व पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से बेहतर परिणाम ला सकते हैं। लक्ष्य यह है कि प्रदेश के हर एक व्यक्ति को आयुष्मान से जोड़ा जाए। साथ ही सरकारी अस्पतालों की उपयोगिता को बढ़ाया जाना है। उन्होेंने राशन कार्ड व आधार कार्ड संबंधी दिक्कतों के निस्तारण में सहयोग पर जोर दिया। कहा कि हर स्तर पर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ प्रबंधक पंकज नेगी ने योजना संचालन व आयुष्मान कार्ड बनाने की तकनीकी व ऐप संबंधी जानकारियों से रूबरू कराया। उन्होंने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही योजना की जानकारियों के यूआरएल को लेकर भी जानकारियां दी।
बैठक में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के संचालन व उसमें आने वाली समस्याओं व उसके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। यहां मौजूद लोगों ने अपने सुझाव रखे।
बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से मा स्वास्थ्य मंत्री जी की ओर से हरिद्वार, टिहरी, पिथोरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली आदि जनपदों मेें समन्वय बना कर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला चिकित्सालय चमोली के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा अनुराग की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में रंजीत सिंह, उदय सिंह रावत, राजेश रावत, दिनेश कुमार, हिंमाशू तिवारी, पंकज, युद्धवीर सिंह, नरेश धारकोटी, विनोद बिष्ट, विरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र सिंह, खीम सिंह, डा यशोदा पाल, देवेंद्र सिंह, विनय देवली, राहुल जोशी, अनिल कुमार, विनीत चंद्र आदि शामिल रहे।