बारिश के दौरान जाखन में चाय सुट्टा बार रेस्टोरेंट के पास सड़क पर पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में सड़क पर चलती दो कारें आ गईं। गनीमत यह रही कि कार सवार किसी को चोट नहीं आई।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि रविवार को बारिश के साथ अचानक पेड़ गिरा। इस दौरान रोड से वाहन गुजर रहे थे। पेड़ गिरा तो दो कारें उसकी चपेट में आई। पेड़ के नीचे दबे लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को बाहर निकाला। कारों में सवार लोग सुरक्षित थे। पेड़ काटने के अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया। राजपुर रोड पर पेड़ गिरने के चलते देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने साईं मंदिर से सहस्त्रत्त्धारा रोड की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया। यह ट्रैफिक सहस्त्रत्त्धारा क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो वहां पर भी रात को जाम की स्थिति बन गई